एक्साइज पॉलिसी मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा। pic.twitter.com/fWXYTovP21
">https://t.co/fWXYTovP21">pic.twitter.com/fWXYTovP21
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1774683180684935483?ref_src=twsrc%5Etfw">April
1, 2024
केजरीवाल ने कोर्ट से जेल में तीन किताबें ले जानी की मांग की
केजरीवाल ने अपने वकीलों के जरिये कोर्ट में एक याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने जेल में तीन किताबें ले जाने की मांग की. इन किताबों में भगवदगीता, रामायण और वरिष्ठ पत्रकार नीरजा चौधरी की किताब `हाउ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड` शामिल हैं. साथ ही केजरीवाल ने जेल में जरूरी दवाओं की भी मांग की है. बता दें कि राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी के लिए जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए अच्छा नहीं है.ईडी ने कोर्ट से केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की
मालूम हो कि ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर अरविंद केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश देने की मांग की है. ईडी ने कोर्ट में कहा कि अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की जरुरत नहीं है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि केजरीवाल ने डिजिटल डिवाइस के पासवर्ड नहीं दिये. केजरीवाल का आचरण असहयोगात्मक रहा है और वह गोल-मोल जवाब दे रहे हैं. ज्यादातर सवालों का जवाब नहीं पता बोल रहे हैं. ईडी ने अदालत को बताया कि केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर आतिशी और सौरभ भारद्वाज को रिपोर्ट करते थे. यह पहली बार है जब ईडी ने कोर्ट में दो मंत्रियों का नाम लिया है. ईडी जब अदालत के सामने आतिशी और सौरभ का नाम ले रही थी, तब अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी साधे रखी. ऐसे में अब आशंका जतायी जा रही है कि केजरीवाल के बाद आतिशी और सौरभ पर भी गाज गिर सकता है. ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने और और केजरीवाल की ओर से रमेश गुप्ता ने पक्ष रखा.दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिमांड अवधि खत्म होने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष पेश किया गया।
प्रवर्तन निदेशालय ने राउज एवेन्यू कोर्ट में एक आवेदन दायर कर दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को… https://t.co/c8ZSJUvStk">https://t.co/c8ZSJUvStk">https://t.co/c8ZSJUvStk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April">https://twitter.com/AHindinews/status/1774681219638210767?ref_src=twsrc%5Etfw">April
1, 2024