Search

झारखंड सरकार के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य निदेशक आरपी गुप्ता का हार्टअटैक से निधन

Seraikela :  झारखंड सरकार के सेवानिवृत्त स्वास्थ्य">https://main.mohfw.gov.in/hi/department-health-and-family-welfare-directory">स्वास्थ्य

निदेशक आरपी गुप्ता का सोमवार शाम को हार्ट अटैक से निधन हो गया. आरपी गुप्ता सरायकेला जिले के गम्हरिया निवासी थे. डॉ. आरपी की तबीयत कई दिनों से ठीक नहीं थी. उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया.

स्वास्थ्य विभाग में कई पदों पर थे कार्यरत

डॉ आरपी गुप्ता की मौत की खबर से जिले के स्वास्थ्य कर्मियों और आम लोगों में उदासी का माहौल है. डॉ गुप्ता प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना का जिलाध्यक्ष सह पूर्व पार्षद धनंजय गुप्ता के बहनोई थे. वे स्वास्थ्य विभाग में कई बड़े पदों पर कार्य कर चुके थे.

रिटायरमेंट के बाद अपने आवास में मरीजों का करते थे इलाज

आरपी गुप्ता स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के पद पर भी सेवा निवृत्त थे. इसके बाद सरकार ने उन्हें दो साल का एक्सटेंशन दिया था. इसके बाद वे अपने गम्हरिया आवास पर मरीजों का इलाज करते थे. अनुभवी और दक्षता के कारण वे काफी लोकप्रिय थे. परिवार में उनकी पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां है. दोनों बेटी की शादी हो चुकी है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp