Dhanbad : आरपीएफ और धनबाद पुलिस ने संयुक्त रूप से चाकू की नोक पर लूट की वारदात का खुलासा कर लिया है. लूटे गए रुपये और हथियार के साथ तीन अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा. धनबाद रेल मंडल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस जंक्शन गोमो रेलवे स्टेशन के समीप रविवार 30 जनवरी की देर रात लूट की एक घटना को अंजाम दिया गया था. अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर रेलवे चालक से रुपये लूट लिये थे. इस मामले में आरपीएफ और हरिहरपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. रविवार की देर रात हरिहरपुर थाना क्षेत्र के शुक्ला मोड़ पर रेल चालक शशिकांत कुमार से अपराधियों ने चाकू की नोक पर रुपये लूट लिये थे. घटना में शामिल सिकलाइन के मनीष कुमार, टीटीइ मोहल्ला के शमशाद और पुराना बाजार के अविनाश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से चालक से लूटे गए 1380 रुपये भी पुलिस ने बरामद किये हैं. इसके अलावा कई अन्य सामग्री भी इन अपराधियों के पास से बरामद हुई है. घटना में प्रयुक्त चाकू के अलावा नींद की गोली, गांजा, 3 स्मार्टफोन भी पुलिस ने जब्त किये हैं. पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-stolen-railway-cable-wire-recovered-from-jharia-brass-shop/">धनबाद
: रेलवे का चुराया केबल तार झरिया की पीतल दुकान से बरामद [wpse_comments_template]
आरपीएफ और धनबाद पुलिस ने किया चाकू की नोक पर लूट कांड का खुलासा

Leave a Comment