Search

रेलवे क्रिकेट टूर्नामेंट में आरपीएफ बना चैंपियन, मैकेनिकल विभाग को 28 रनों से हराया

Ranchi : रेल मंडल रांची में अंतर विभागीय क्रिकेट">https://lagatar.in/macon-builds-anmol-basera-for-orphans/40188/">क्रिकेट

टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रेल">https://lagatar.in/it-red-ends-at-atirvir-groups-bases-documents-for-undisclosed-income-of-125-crores-found/40182/">रेल

सुरक्षा बल की टीम ने मैकेनिकल विभाग को हरा कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया. रेल मंडल नीरज अंबष्ठ ने विजेता टीम को ट्राफी देते हुए शुभकामना दी. शनिवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में रेल सुरक्षा बल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में 5 विकेट खोकर 127 रन बनाए. इसे भी पढ़ें : T20">https://lagatar.in/india-also-won-the-t20-series-3-2-beating-england-by-36-runs-in-the-decider/40186/">T20

सीरीज पर भी भारत ने 3-2 से जमाया कब्जा, निर्णायक मैच में इंग्लैड को 36 रनों से हराया

मैकेनिकल की टीम 15.3 ओवरों में 99 रन बना पाई

जवाब में मैकेनिकल विभाग की टीम 15.3 ओवरों में 99 रन ही बना पाई. इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल की टीम ने फाइनल मुकाबले को 28 रन से जीत लिया. फाइनल मैच के बेस्ट बैट्समैन एवं मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी जीएस नायक को दी गयी.गत तीन मार्च को आरंभ हुए इस अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में रांची रेल मंडल के विभिन्न विभागों की दस टीमों ने हिस्सा लिया. दो ग्रुप में विभक्त टीमों ने नॉकआउट चरणों के पश्चात दोनों टीमें फाइनल में पहुंची. सभी मैच रांची स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित किए गए.

कुलदीप शर्मा बने मैन ऑफ द सीरीज

टूर्नामेंट के मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार कुलदीप शर्मा, बेस्ट बल्लेबाज एवं क्षेत्ररक्षक का पुरस्कार रविकांत तथा बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार गुरजीत सिंह को दिया गया. फाइनल मैच के अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एम पंडित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक सह मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नीरज कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मंडल क्रीड़ा अधिकारी अवनीश, मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव समेत अन्य अधिकारी और रेलकर्मी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : अतिवीर">https://lagatar.in/it-red-ends-at-atirvir-groups-bases-documents-for-undisclosed-income-of-125-crores-found/40182/">अतिवीर

ग्रुप के ठिकानों आईटी रेड खत्म, 125 करोड़ की अघोषित आय के दस्तावेज मिले

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp