Koderma: आरपीएफ कोडरमा ने बुधवार को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है़. पकड़े गए युवकों की पहचान मो़. चांद आलम 28 वर्ष पिता एनुल हक एवं मो़. एकराम 27 वर्ष पिता मो़. नईम को गिरफ्तार किया है. दोनों वजीरगंज, गया बिहार के रहने वाले हैं. आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल ने बताया कि प्रधान आरक्षी,श्रवण कुमार व आरक्षी मोला कुमार प्रसाद के साथ कोडरमा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 पर गश्त की जा रही थी़. इस दौरान नए फुट ओवरब्रिज के नीचे दो व्यक्तियों को एक प्लास्टिक के झोला और ट्रॉली बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया़. संदेह होने पर इनकी जांच की गई तो उनके पास से अलग-अलग ब्रांड के 28 बोतल शराब और बियर के बरामद किये गए. आरोपियों ने पूछताछ के क्रम मे बताया कि वे शराब बिहार ले जाकर इसे अधिक दाम में बेचकर लाभ कमाते हैं. बरामद शराब और गिरफ्तार आरोपियों को आरपीएफ ने उत्पाद विभाग को सौंप दिया है़. -------------
मारपीट में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत
Koderma: सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत के गाजेडीह ग्राम में बीते 20 जून को हुई मारपीट में घायल एक व्यक्ति की मौत रिम्स, रांची में हो गई. मृतक की पहचान,रामबचन यादव, पिता स्व. केशव महतो के रूप में हुई है. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई दिलेश्वर् यादव ने थाने में आवेदन देकर गांव के ही रोहित कुमार, आशीष कुमार और प्रवेश कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया था. बुधवार की सुबह मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद गाजेडीह स्थित निवास स्थान लाया गया. मृतक के परिजनों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी को आवेदन दिया है. --------------- जिला विधिक सेवा प्राधिकार का मन का मिलन कार्यक्रम 1 जुलाई से 30 सितंबर तक
Koderma: जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में मध्यस्थता पर आधारित त्रैमासिक विशेष अभियान, मन का मिलन कार्यक्रम का आयोजन आगामी 1 जुलाई से 30 सितंबर तक किया जाएगा. यह विशेष मध्यस्थता अभियान कोडरमा के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विरेन्द्र कुमार तिवारी के मार्ग दर्शन में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी देते हुए प्राधिकार के सचिव अभिषेक प्रसाद ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में मध्यस्थता से संबंधित विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा. आम लोगों को मध्यस्थता के माध्यम से केस निष्पादित किये जाने के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही उन्हें जागरूक किया जायेगा. ----------------- सतगावां बीडीओ ने अल्पसंख्यक छात्राओं के नामांकन को लेकर की बैठक
Koderma: सतगावां प्रखंड कार्यालय में बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में अल्पसंख्यक लड़कियों के गिरते नामांकन को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, और विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्राओं के नामांकन कराने को लेकर उपस्थित शिक्षकों से इसे गंभीरता से लेने को कहा गया. इस बैठक में उर्दू विद्यालय और अल्पसंख्यक पोषक क्षेत्र से संबंधित विद्यालय के प्रभारी को बुलाया गया. बैठक में उक्त सभी स्कूलों के शिक्षकों से विचार विमर्श किया गया. गौरतलब है कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में अल्पसंख्यक छात्राओं के नामांकन में पिछले कुछ वर्षों से गिरावट आई है, लिहाजा नामांकन के लिए छात्राओं एवं अभिभावक को प्रेरित करना आवश्यक है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment