Dhanbad : धनबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन से 60 केन बीयर के साथ एक युवक को पकड़ा. गिरफ्तार युवक अमरजीत राय बिहार के सारण जिले का रहने वाला है. वह पश्चिम बंगाल से बीयर लेकर बिहार पहुंचाने के लिए धनबाद आया हुआ था. आरपीएफ ने जब्त बीयर को उत्पाद विभाग को सौंप दिया. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर कुन्दन कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ 10 मई को रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे. प्लेटफॉर्म नंबर दो पर खड़ी गंगा दामोदर एक्सप्रेस ट्रेन की जेनरल में एक व्यक्ति नीले रंग का पिट्ठू बैग, एक सफेद प्लास्टिक का झोला व प्लास्टिक की बाल्टी के साथ संदिग्ध स्थिति में बैठा दिखा. जांच-पड़ताल में बैग व झोले में कुल 60 बोतब बीयर बरामद की गई. बीयर की बोतलों पर पश्चिम बंगाल का लेबल लगा हुआ था. यह भी पढ़ें : पलामू">https://lagatar.in/graph-of-hiv-patients-increases-rapidly-in-palamu-120-people-infected-in-1-year/">पलामू
में तेजी से बढ़ा HIV मरीजों का ग्राफ, 1 साल में 120 लोग संक्रमित

धनबाद स्टेशन पर आरपीएफ ने 60 बोतल बीयर के साथ युवक को पकड़ा
