Search

आरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच कोरोना सुरक्षा किट का किया वितरण

Ramgarh: रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त प्रशांत यादव के दिशा निर्देश पर आज ग्रामीणों के बीच कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा किट का वितरण किया गया. रामगढ़ आरपीएफ पोस्ट के सहायक उप निरीक्षक कृष्णा राय ने बल के सदस्यों के साथ जिले के लारी, बड़कीपोना पश्चिम, सोसो और मायल गांव के प्रधान (मुखिया) के साथ मिलकर कोरोना सुरक्षा किट का वितरण किया. जिसमें एक ऑक्सीमीटर, एक थर्मामीटर, एक हैंड वास कोरोना से बचाव के लिए दवा मास्क इत्यादि सामानों का वितरण किया गया.

इसे भी पढ़ें- बेरमो">https://lagatar.in/kathara-arrived-investigate-bermo-sdpo-murder-interrogated-family-members/82206/">बेरमो

SDPO ने महिला की हत्या के मामले में परिजनों से की पूछताछ

कोविड से लोगों की सुरक्षा अहम

कोरोना सुरक्षा किट का वितरण मौके पर सहायक उप निरीक्षक कृष्णा राय ने कहा कि कोरोना से बचें और दूसरों को भी बचाएं. तभी इस कोरोना महामारी का चैन टूटेगा और हम लोग कोरोना पर विजय पाएंगे. ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि हम लोगों को सैनिटाइजर एवं हैंड वॉश से बार-बार हाथों को अच्छे से धोना चाहिए. फेस मास्क का इस्तेमाल हमेशा करना चाहिए. हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि लोगों को जागरूक कर कोरोना से बचाया जा सके.

इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/hot-pool-khurd-village-dhanbad-unique-taking-bath-gives-relief/81917/">धनबाद

के खुर्द गांव के गर्म कुंड में स्नान करने से मिलती है राहत

[wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp