Search

Lagatar Breaking

चौंकाने वाली खबर ! पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ खाली नहीं कर रहे सरकारी बंगला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को पत्र लिखा

डीवाई चंद्रचूड़ ने नवंबर 2022 से नवंबर 2024 तक भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्य किया. सुप्रीम कोर्ट के पत्र ने इस मामले को सुर्खियों में ला दिया है, क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब किसी पूर्व CJI के आवास को लेकर चर्चा हो रही हो. सोशल मीडिया पर भी इस मुद्दे ने जोर पकड़ा है, जहां कुछ लोग चंद्रचूड़ के पक्ष में उनकी पारिवारिक स्थिति का हवाला दे रहे हैं, तो कुछ इसे नियमों का उल्लंघन बता रहे हैं.

More

धनबाद :  ठनका गिरने से बच्ची की मौत, महिला  गंभीर रूप से झुलसी

जिले के भगाबांध बस्ती में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ मौजूद एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

See all

मनोरंजन

पैन इंडिया फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' का नया प्रोमो रिलीज,शुरू हुई धर्म की महायात्रा

महावतार नरसिम्हा  के मेकर्स ने हाल ही में इस फिल्म का नया प्रोमो ‘प्रह्लाद महाराज’ रिलीज़ किया है, जो 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये पूरी फ्रेंचाइज़ अगले दस सालों तक चलेगी और भगवान विष्णु के सात दिव्य अवतारों की कहानी बताएगी जिसमें महावतार नरसिम्हा (2025), महावतार परशुराम (2027), महावतार रघुनंदन (2029), महावतार द्वारकाधीश (2031), महावतार गोकुलानंद (2033), महावतार कल्कि पार्ट 1 (2035), और महावतार कल्कि पार्ट 2 (2037) एक नाम शामिल है.

More
Follow us on WhatsApp