Ranchi : झारखंड अपराध अनुसंधान विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में छापेमारी की है. यह छापेमारी केतारी बागान घाट रोड पर स्थित पुष्पांजलि पैलेस भवन में संचालित हो रहे एक शिक्षण संस्थान में हुई है. इस शिक्षण संस्थान पर कोई आधिकारिक बोर्ड भी नहीं लगा है. जानकारी के अनुसार, एजेंसी ने दस ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.
दरअसल सैकड़ों बेरोजगार युवक-युवतियों को कृषि विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर फर्जी ट्रेनिंग सेंटर चला रहा था. एक एनजीओ की मदद से कुछ युवकों ने झारखंड सीआईडी में इसकी शिकायत दर्ज करायी. उसके बाद सीआईडी डीजी के निर्देश पर सीआईडी की टीम ने यह कार्रवाई की गयी.
छापेमारी के दौरान ट्रेनिंग सेंटर का संचालन कर रहे तीन-चार युवक फरार हो गया हैं. जबकि वहां ट्रेनिग देने वाले और ऑफिस का कार्य कर रहे करीब दो दर्जन युवक और युवतियों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ चल रही है. करीब दो दर्जन मोबाइल,लैपटॉप,सहित भारी मात्रा अन्य समान बरामद किया गया है.
नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी के संदेह में छापेमारी
जानकारी के अनुसार, सुबह दस से अधिक वाहनों में सवार होकर सीआईडी की टीम जैसे ही संस्थान पहुंची, वहां मौजूद लड़के-लड़कियों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि छापेमारी के पीछे का स्पष्ट कारण अभी सामने नहीं आया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई नौकरी दिलाने के नाम पर युवाओं से ठगी के संदेह में की गई है.
बताया जा रहा है कि संस्थान में कई लड़के-लड़कियां मौजूद थे, जिन्हें कथित तौर पर नौकरी का झांसा देकर पैसे ऐंठे जा रहे थे. फिलहाल, सीआईडी या किसी अन्य प्राधिकारी ने इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. इस मामले की जांच जारी है और जल्द ही इस संबंध में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.