Search

रामगढ़ : CCL करमा प्रोजेक्ट सुगिया में चाल धंसा, 8-10 लोगों के दबे होने की आशंका

Ramgarh :  जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां सीसीएल (कोल इंडिया लिमिटेड) के करमा प्रोजेक्ट सुगिया में अवैध खनन के दौरान चाल धंस गया है. मलबे में लगभग 8 से 10 लोगों के दबे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते के बाद मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई है.

 

राहत बचाव कार्य किया गया शुरू

स्थानीय प्रशासन और सीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. मौके पर राहच बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी तक फंसे हुए लोगों की सही संख्या और उनकी स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोगों में भारी आक्रोश है.

 

कुछ दिनों पहले ही सीसीएल ने खदान किया था बंद

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सीसीएल ने कुछ दिनों पहले ही इस खदान को बंद कर दिया था. खदान बंद होने के बाद भी यहां अवैध रूप से कोयला खनन का कार्य जारी था. शुक्रवार देर रात अवैध खनन के दौरान ही यह दर्दनाक हादसा हुआ.

 

सीसीएल की लापरवाही उजागर

इस हादसे ने सीसीएल की घोर लापरवाही को उजागर किया है. बताया जा रहा है कि सीसीएल ने ओपन कास्ट माइंस में ब्लास्टिंग की थी और इसके बाद बारिश होने के कारण इसे खुला छोड़ दिया. इसी का फायदा उठाकर स्थानीय ग्रामीण वहां कोयला निकालने पहुंचे थे. चाल धंसने के बाद कई लोग खदान के अंदर फंस गए हैं. 

 

Follow us on WhatsApp