Search

सीतामढ़ी: आपसी विवाद में चली गोली, दो युवक घायल

Sitamarhi:  जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र स्थित गिरमिसानी गांव में शुक्रवार देर रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस दौरान हुई गोलीबारी में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए .घायलों की पहचान गिरमिसानी वार्ड संख्या- 09 निवासी मो. अकबर अली के पुत्र मो. असजद और मो. ओबैद अंसारी के 13 वर्षीय पुत्र नसद रजा के रूप में हुई है. परिजनों ने दोनों को तुरंत सीतामढ़ी सदर अस्पताल में भर्ती कराया .जहां डॉक्टरों ने एक युवक के शरीर से गोली निकाली है.

 

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच जारी की पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी विवाद का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने बताया कि गोली चलाने वाला युवक नशे की हालत में था, और पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है. जानकारी के अनुसार दोनों युवक आपस में किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि गोली किसने चलाई. पुलिस ने गांव को चारों ओर से घेर लिया है और संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी गई है.

 

पुलिस और प्रशासन सतर्क, वरिष्ठ अधिकारी मौके पर


घटना के बाद पुनौरा थाना पुलिस देर रात तक मौके पर मौजूद रही. वहीं सदर एसडीपीओ रामकृष्ण भी करीब रात तीन बजे अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायलों की स्थिति की जानकारी ली और पीड़ितों के परिजनों से बातचीत की. उन्होंने हर पहलू से निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.
पुलिस तकनीकी जांच के साथ-साथ स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ भी कर रही है ताकि घटनाक्रम को पूरी तरह से स्पष्ट किया जा सके.

 

 

 

Follow us on WhatsApp