Dhanbad : जिले के भगाबांध बस्ती में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 12 वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि उसके साथ मौजूद एक महिला गंभीर रूप से झुलस गई. घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
खेत में बकरी चराने के दौरान व्रजपात की चपेट में आए दोनों
घटना के संबंध में मृत बच्ची के परिजन ने बताया कि बच्ची रविवार दोपहर खेत में बकरी चरा रही थी. इसी दौरान मौसम अचानक बदला और तेज गरज के साथ आसमान से बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से बच्ची और पास में मौजूद एक महिला बुरी तरह झुलस गई. परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पिता की मौत के बाद चाचा के घर पर रह रही थी बच्ची
परिजनों ने यह भी बताया कि बच्ची अपने पिता की मृत्यु के बाद से चाचा के घर पर रह रही थी. फिलहाल बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन आगे की कार्यवाही करेगी.