Search

वैशाली :  अखाड़ा प्रदर्शन को लेकर दो पक्षों में झड़प, कई लोग घायल

Vaishali :  जिले के हाजीपुर में मुहर्रम के दौरान निकाले जा रहे दो ताजिया जुलूसों के बीच विवाद हो गया. अखाड़ा प्रदर्शन को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों ने एक दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. हालांकि पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को तुरंत काबू में ले लिया. इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है.


ताजिया जुलूसों के बीच अखाड़ा लहराने को लेकर हुई थी कहा-सुनी 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुहर्रम के दौरान दो अलग-अलग ताजिया जुलूसों के बीच अखाड़ा लहराने को लेकर कहा-सुनी हो गई थी, जो बाद में हिंसक झड़प में बदल गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई और कई लोग घायल हो गए.

 

लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील

इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार और एसडीएम के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और हालात पर नियंत्रण पाया. घायलों को मौके पर प्राथमिक उपचार दिया गया है. फिलहाल इलाके में शांतिपूर्ण माहौल है. प्रशासन ने लोगों से संयम बरतने और आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

Follow us on WhatsApp