Search

पटना : कैपिटल एक्सप्रेस में भीषण लूटपाट, हथियार से लैस लुटेरों ने यात्रियों को बेरहमी से पीटा

Patna :   बिहार के मोकामा में गुरुवार को न्यू जलपाईगुड़ी से राजेंद्र नगर (पटना) आ रही कैपिटल एक्सप्रेस में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब औंटा हाल्ट स्टेशन पर कुछ बदमाशों ने ट्रेन की जनरल बोगी में धावा बोल दिया. हथियारों से लैस इन बदमाशों ने करीब 15 यात्रियों के साथ जमकर मारपीट की और उनके नकदी, मोबाइल फोन तथा अन्य कीमती सामान लूट लिए.

 

जनरल डिब्बे में चढ़कर किया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब ट्रेन औंटा हाल्ट पर कुछ देर के लिए रुकी, तभी ये हमलावर जनरल डिब्बे में चढ़े और अचानक हमला शुरू कर दिया. डंडे और अन्य हथियारों से लैस इन लुटेरों ने विरोध करने वाले यात्रियों को बेरहमी से पीटा. इस हमले में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिनमें से दो के सिर पर गंभीर चोटें आईं हैं. राहत की बात यह है कि सभी घायलों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है.

 

घटना के समय ट्रेन में कोई सुरक्षा बल नहीं था तैनात 

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया और लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई है. यात्रियों का आरोप है कि घटना के समय ट्रेन में कोई सुरक्षा बल तैनात नहीं था, जिससे बदमाशों के हौसले और बुलंद हो गए.

 

रेल यात्रियों की सुरक्षा खड़े हो रहे सवाल 

गौरतलब है कि बीते कुछ हफ्तों में बिहार में रेल लूट की घटनाओं में तेजी आई है. इससे पहले कर्मभूमि एक्सप्रेस और पूर्वांचल एक्सप्रेस में भी इसी तरह की वारदातें हो चुकी हैं, जिनमें बिहटा और ढोली स्टेशन के पास यात्रियों के साथ मारपीट और लूट की घटनाएं सामने आई थीं. इस वारदात ने रेल यात्रियों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

Follow us on WhatsApp