Dhanbad : झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन का छठा महाधिवेशन शनिवार को धनबाद पुलिस लाइन में शुरू हुआ. उद्घाटन ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने किया. अधिवेशन 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारियों का चुनाव भी होगा. चुनाव प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू कर दी गई है. सबसे पहले 11 चुनाव पदाधिकारी चुने जाएंगे जो अपने बीच से मुख्य चुनाव पदाधिकारी का चयन करेंगे. 9 जुलाई को मतदान और उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी.
अधिवेशन में झारखंड के विभिन्न जिलों से आए 700 से अधिक डेलीगेट्स केंद्रीय कमेटी के चुनाव में 16 पदों के लिए मतदान करेंगे. इनमें अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष जैसे एकल पदों के साथ-साथ 6 उपाध्यक्ष और 6 संयुक्त सचिव पद शामिल हैं. चुनाव को लेकर राज्य भर के पुलिस महकमे में सरगर्मी तेज हो गई है.
अपने संबोधन में धनबाद के ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि पुलिस किसी धर्म-जाति की नहीं होती है, यही संदेश महाधिवेशन के माध्यम से भी देने का काम किया गया है. एसोसिएशन की नई कमेटी पुलिस कर्मियों के कल्याण के लिए कार्य करेगी. वर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष कर्ण कुमार सिंह ने कहा कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य राज्य के पुलिसकर्मियों का कल्याण करवाना है. पुलिसकर्मियों के लंबित भत्तों को नई दर पर लागू करवाना, समय पर प्रशिक्षण, पदोन्नति, एसीपी- एमएसीपी का लाभ दिलवाना सहित पुलिसकर्मियों की हर समस्या का सरकार सहित प्राधिकार स्तर पर समाधान कराना है.