Ranchi : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ के करमा प्रोजेक्ट में हुआ दर्दनाक हादसा बाबूलाल को हत्या लग रहा है.
उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो देश के कोयला मंत्री पर इस हत्या की एफआईआर दर्ज होनी चाहिए. राकेश सिन्हा ने कहा कि करमा प्रोजेक्ट सीसीएल का है. सीसीएल केन्द्र सरकार के अधीन है.
राकेश सिन्हा ने कहा कि अगर दिन के उजाले में अवैध रूप से खनन हो रहा था तो सीआइएसएफ जो सीसीएल में लगी हुई है वह क्या कर रही थी. कोयला मंत्री कब तक अपनी जवाब देही से भागते रहेंगे और ठीकरा विपक्ष के ऊपर फोड़ते रहेंगे.