Search

धनबादः सरकारी संपत्तियों की सुरक्षा को डीसी ने बाउंड्री निर्माण का दिया निर्देश

Dhanbad : धनबाद डीसी आदित्य रंजन ने शनिवार को जिले के प्रमुख स्थानों पर स्थित सरकारी भवनों की सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की. उन्होंने सभी सीओ को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र के अस्पताल, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कार्यालय समेत अन्य सरकारी संरचनाओं की पहचान करें और जिन परिसरों में बाउंड्री वॉल नहीं है वहां शीघ्र बाउंड्री  का निर्माण कराएं. साथ ही सभी सरकारी भूमि की सूची तैयार कर उन्हें चिह्नित करने व अतिक्रमण से बचाने के लिए वहां भी बाउंड्री वॉल बनाने का निर्देश दिया.

बैठक में डीसी ने कई महत्वपूर्ण मामलों की समीक्षा की. धनबाद में साइंस सेंटर निर्माण, स्टील गेट के पास सड़क चौड़ीकरण, एसएनएमएमसीएच में बाउंड्री वॉल निर्माण तथा पंपू तालाब के जीर्णोद्धार की प्रगति की जानकारी ली. बैठक में अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एसडीओ राजेश कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम नारायण खलको, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, बीआईटी सिंदरी के निदेशक, बीबीएमकेयू के रजिस्ट्रार,  धनबाद पॉलिटेक्निक और आईटीआई के प्राचार्य, जिला पीएमयू के अधिकारी रूपेश कुमार मिश्रा, संजय झा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp