Gumla : गुमला पुलिस को जिले में जाली नोट के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने एक सफेद रंग की कार से 1,30,000 रुपए के जाली नोटों के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई गुमला एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई. एसपी को सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में कुछ व्यक्ति जाली नोट लेकर गुमला से जशपुर की ओर जा रहे हैं. इस सूचना के बाद एसपी के निर्देश पर चैनपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.
छापामारी दल ने रायडीह थाना गेट पर बैरिकेडिंग लगाकर वाहन चेकिंग शुरू की. वाहन चेकिंग के दौरान गुमला की ओर से आ रही सफेद रंग की अर्टिगा कार (नंबर JH01EE 0585) जैसे ही पहुंची, चालक ने अचानक कार को पीछे कर भागने का प्रयास किया. छापामारी दल ने तत्परता दिखाते हुए कार को घेर कर पकड़ लिया. कार में चालक सहित तीन व्यक्ति सवार थे. पूछताछ करने पर उन्होंने अपनी पहचान सुधन राम यादव (52 वर्ष), गोस्वामी चौहान (42 वर्ष) और दिलीप कुमार (28 वर्ष) के रूप में बताई. तीनों छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने जब कार की तलाशी ली, तो कार की पिछली सीट पर एक काले रंग का बैग मिला. बैग में कागज में लपेटा हुआ ₹500 के नोटों का बंडल मिला. पहली नजर में नोट सही लगे, लेकिन गहराई से जांच करने पर वे नकली पाए गए. गिनती करने पर ₹500 के कुल 260 जाली नोट (₹1,30,000) बरामद हुए हैं. कार पर सवार लोगों के पास से ₹500 के पांच असली नोट भी मिले. छापामारी टीम में चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा, रायडीह थाना प्रभारी कुन्दन कुमार सिंह, एसआई अजय यादव व एसपी कार्यालय की QRT टीम के सदस्य शामिल थे.