Search

देवघरः बाबा मंदिर के दानपात्र में मिले 17.89 लाख रुपए

Deoghar : देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर के दानपात्रों में कुल 17,89,309 रुपए मिले हैं. यह जानकारी देवघर डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी. डीसी ने बताया कि शनिवार को बाबा मंदिर प्रांगण स्थित 18 दानपात्रों को मंदिर प्रशासन की देखरेख में खोला गया. पैसों की गिनती के बाद दानपात्र से कुल 17,89,309 रुपए एवं नेपाली राशि 1510 रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुई है. 

मंदिर के दानपात्रों को कड़ी सुरक्षा के बीच खोला गया. सभी दानपात्रों से पैसे निकालकर गिनती के लिए मंदिर के प्रशासनिक भवन में रखा गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp