Search

रहस्यमयी दुनिया का दरवाजा खोलते हैं जादूगर सिकन्दर

Ranchi : रॉयल हाइट वैक्वेट हॉल, वेन्डर मार्केट, कचहरी रोड में जादूगर सिकंदर जब अपने हैरतअंगेज करतब पेश करते हैं, तो ऐसा लगता है, जैसे दर्शक किसी रहस्यमयी जादुई लोक में प्रवेश कर गए हों. उनके जादू में ऐसा सम्मोहन होता है कि दर्शक पलक झपकाना तक भूल जाते हैं. हर करतब के साथ गूंजती तालियां और दर्शकों के चेहरों पर चमकती मुस्कानें इस शो को खास बना देती हैं.

 

Uploaded Image

 

 

 

 

 

सेल्फी लेने की होड़, सोशल मीडिया पर छाया जादू


शो के समाप्त होते ही दर्शकों में जादूगर सिकन्दर के साथ सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है. हर कोई उस अनुभव को अपने कैमरे में कैद करना चाहता है, जो केवल आंखों से नहीं, बल्कि दिल से महसूस किया जाता है.

 

जादू एक कला ही नहीं, मानसिक व्यायाम भी है


शो के दौरान जादूगर सिकन्दर ने कहा कि जादू केवल एक खेल नहीं है, यह मानसिक व्यायाम है. यह सोचने-समझने की क्षमता बढ़ाता है, तर्कशीलता को विकसित करता है और तनाव भरी जिंदगी में मानसिक टॉनिक की तरह काम करता है.

 

दो साल बाद रांची में जादू का धमाल


करीब दो साल बाद जादूगर सिकंदर ने रांची में वापसी की है और इस बार वे अपने साथ कई नए और रोमांचक करतब लेकर आए हैं. शो हर दिन शाम 4 बजे और 7 बजे प्रस्तुत किया जाता है, जबकि रविवार को तीन शो दोपहर 1 बजे, शाम 4 बजे और रात 7 बजे आयोजित होते हैं.

Follow us on WhatsApp