Patna : राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई. खबर है कि बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा जारी है.
#WATCH | Bihar: RJD's national committee meeting underway in Patna
— ANI (@ANI) July 4, 2025
Party leaders, including party chief Lalu Prasad Yadav, former CM Rabri Devi, and Tejashwi Yadav, are present pic.twitter.com/8y2vhDb7PM
राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जानकारी दी कि यह चुनावी साल है. इसलिए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नेताओं को दिशा देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गयी है. श्री झा के अनुसार आज और कल की बैठकों में राष्ट्रीय परिषद और खुले अधिवेशन के जरिए नेता कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश दिया जायेगा.
पूर्व सांसद मो अशरफ अली फातमी ने कहा कि हर मजहब, जाति और धर्म के लोग तेजस्वी यादव को सीएम बनने का आशीर्वाद देंगे. सांसद अभय कुशवाहा और विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने बैठक को अहम करार देते हुए कहा कि हमारा मकसद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है.
एक खबर आयी है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है ओवैसी ने लालू यादव को पत्र लिखकर कहा है कि साथ लड़ने से ही सेक्युलर वोटों का बंटवारा रुकेगा.
राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने की कोशिशों और उनकी शर्तों पर कहा कि अगर मौजूदा नीतीश सरकार को हटाना है तो किसी को बहाना ढूंढने की जरूरत नहीं है.