Search

राजद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, पार्टी को मजबूत करने, तेजस्वी यादव को सीएम बनाने पर चर्चा

Patna : राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शुरू हुई. खबर है कि बैठक में पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और संगठन को मजबूत करने पर चर्चा जारी है. 

 

 

राज्यसभा सांसद मनोज झा ने जानकारी दी कि यह चुनावी साल है. इसलिए पार्टी को मजबूत बनाने के लिए नेताओं को दिशा देने के उद्देश्य से यह बैठक बुलाई गयी है. श्री झा के अनुसार  आज और कल की बैठकों में राष्ट्रीय परिषद और खुले अधिवेशन के जरिए नेता कार्यकर्ताओं को पार्टी का संदेश दिया जायेगा.

 

पूर्व सांसद मो अशरफ अली फातमी ने कहा कि हर मजहब, जाति और धर्म के लोग तेजस्वी यादव को सीएम बनने का आशीर्वाद देंगे. सांसद अभय कुशवाहा और विधायक डॉ. मुकेश रौशन ने  बैठक को अहम करार देते हुए कहा कि हमारा मकसद तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना है.  

 

एक खबर आयी है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है ओवैसी ने लालू यादव को  पत्र लिखकर कहा है कि साथ लड़ने से ही सेक्युलर वोटों का बंटवारा रुकेगा. 

 

राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने असदुद्दीन ओवैसी के महागठबंधन में शामिल होने की कोशिशों और उनकी शर्तों पर कहा कि अगर मौजूदा नीतीश सरकार को हटाना है तो किसी को बहाना ढूंढने की जरूरत नहीं है.

   

 

 

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp