Search

हल्दीपोखर से भागकर बनारस जा रही युवती को आरपीएफ ने उसकी मां को सौंपा

Jamshedpur : टाटानगर आरपीएफ ने बुधवार को हल्दीपोखर की एक युवती और छत्तीसगढ़ के एक किशोर को रेलवे स्टेशन पर पकड़ा. दोनों ही घर से भागे हुए थे. आरपीएफ ने युवती को उसकी मां को सौंप दिया, जबकि किशोर के परिजनों को टाटानगर आने पर सौंपा जाएगा. आरपीएफ से मिली सूचना के मुताबिक बुधवार को एलसी अनंदिता बारिक (सीपीडीएस टीम) ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़गपुर छोर के अंत में 21 साल की युवती सरिता पात्रो बैठी है. पूछताछ में कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो आरपीएफ बूथ लाया गया. उसे भोजन कराया गया. बाद में उसने बताया कि वह बनारस जा रही थी. वहां उसकी सहेली ने उसे नौकरी दिलाने की बात कही है. उसे आरपीएफ ने काउंसलिंग कर उसकी मां से संपर्क किया और उनके आने पर सौंप दिया. वहीं, प्लेटफार्म पर बेवजह घूम रहे 15 साल के किशोर आकाश कुमार को रेस्क्यू किया गया. उसने बताया कि वह घर से भाग कर गीतांजलि ट्रेन से आया है. वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला है. आरपीएफ ने उसके परिजनों तक पहुंचने के लिए सीडब्ल्यूसी की गाइडलाइन के अनुसार अगली कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp