Search

मुजफ्फरपुर में देवदूत बने आरपीएफ जवान, महिला को ट्रेन के नीचे आने से बचाया

Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में आरपीएफ जवान एक मह‍िला के लिए देवदूत बने. दरअसल चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक महिला प्लेटफॉर्म के गैप में फंस गई. प्‍लेटफॉर्म पर तैनात RPF जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को खींचकर बचा लिया. जानकारी के अनुसार शनिवार को महिला स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी.  टॉयलेट के लिए वह स्टेशन पर ही खड़ी ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के टॉयलेट में चली गई. इसी बीच ट्रेन खुल गई. वह घबरा गई और हड़बड़ी में चलती ट्रेन से उतरने के चक्‍कर में प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच के गैप में फंस गई. मह‍िला को ग‍िरते देख यात्रियों ने चिल्‍लाना शुरू कर दिया. चीख सुनकर आरपीएफ जवान दौड़े और महिला को सुरक्ष‍ित निकाल लिया. पूरी वारदात स्‍टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. महिला की पहचान नरकटियागंज के विशुनपुरवा की अंबिशा खातून के रूप में हुई है. वह पटना से इलाज कराकर अपने घर नरकटियागंज जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रही थी. महिला को आरपीएफ के दारोगा रविरंजन, गिरीश कुमार और सिपाही चंदन कुमार ने बचाया. इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्‍पताल भेजा गया. इसे भी पढ़ें– प्रशांत">https://lagatar.in/prashant-kishors-challenge-to-nitish-said-if-there-is-nothing-to-do-with-bjp-then/">प्रशांत

क‍िशोर की नीतीश को चुनौती, कहा- अगर बीजेपी से नहीं है कोई लेना-देना तो…
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp