Search

आरपीएफ जवानों के वर्दी भत्ता में होगा बदलाव, कैंटीन से मिलेगा सस्ते में कपड़ा

Jamshedpur : राष्ट्रीय महत्व समारोह पर आरपीएफ जवान अब एक जैसे रंग वाली वर्दी में दिखेंगे. आरपीएफ में अनुशासन व एकरूपता लाने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. इसके लिए वर्दी भत्ता के नियम में फिर से बदलाव किया जाएगा. जवानों को फिर से कैंटीन से वर्दी का कपड़ा सस्ते दर पर उपलब्ध कराया जाएगा.

वर्दी भत्ता से अपनी पसंद से ड्रेस सिलवाते हैं जवान

चक्रधरपुर रेल मंडल में आरपीएफ के वरीय कमांडेंट ओंकार सिंह ने बताया कुछ सालों पहले तक रेलवे सुरक्षा बल में सभी अधीनस्थ अधिकारी एवं जवानों को रेसुब स्टोर से वर्दी का कपड़ा एवं अन्य सामान का वितरण किया जाता था. परंतु अब नियम के अनुसार सभी अधिकारी एवं जवानों को वर्दी भत्ता के रूप में सालाना एक राशि दी जाती है. जिससे बल के सभी सदस्य अपनी इच्छा एवं पसंद के अनुसार वर्दी सिलवाते हैं. अक्सर ऐसा देखा जाता है की परेड के दौरान या अन्य किसी राष्ट्रीय समारोह के दौरान जब अधिकारी एवं जवान इकट्ठा होते हैं तो उनकी वर्दी के कपड़े के रंग में भिन्नता पाई जाती है, जो एक शशस्त् बल के अच्छा संदेश नहीं होता है.

कैंटीन को दिया गया निर्देश, कम से कम एक ड्रेस का कपड़ा वहां से लें जवान

इसी बात को ध्यान में रेसुब चक्रधरपुर कैंटीन इंचार्ज को यह सलाह दी गई है की वह केंटीन में एक रंग का वर्दी का कपड़ा उपलब्ध कराएं और कैंटीन रेट बाजार मूल्य से सस्ते दर पर अधिकारियों व जवानों के लिए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित करे. मंडल के सभी अधिकारियों व जवानो को इसके लिए प्रोत्साहित किया गया है कि वह कम से कम एक सेट ऐसे कपड़े की वर्दी बनवाएं जिसके रंग में समानता हो. और जिसे परेड एवं अन्य राष्ट्रीय समारोह के अवसर पर पहना जाए ताकि रेसुब के अधिकारी एवं जवान कमांडेंट से लेकर आरक्षक तक एक जैसे लगें, जिससे परेड की सुंदरता बल की एकता एवम अनुशासन का संदेश पारित हो. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp