Search

टाटानगर समेत मंडल में रेलवे क्वार्टरों पर कब्जा करने वालों पर आरपीएफ कसेगी शिकंजा, पीएनएम बैठक में डीआरएम ने दिए आदेश

Jamshedpur / Chakradharpur : चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर समेत सभी प्रमुख स्टेशनों के रेलवे क्वार्टरों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों पर शिकंजा कसा जाएगा. शनिवार से ही इस अभियान की शुरुआत होगी. रेल मंडल के डीआरएम वीके साहू ने इसके संकेत दिए हैं. रेल मंडल रेलवे मेंस कांग्रेस और रेल प्रशासन के बीच चले दो दिवसीय पीएनएम (स्थाई वार्ता तंत्र) में इस मामले को उठाया गया था. जिस पर डीआरएम ने त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया है. साथ ही रेलवे कॉलोनियों के रख रखाव पर क्या खर्च होगा, उसे इंस्पेक्शन ग्रुप का सर्वे तय करेगा, जिसके बाद ही विकास कार्य किया जाएगा. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि रंजन मिश्रा ने इसे यूनियन की जीत बताई है.

रोके गए प्रोमेशन का लाभ शीघ्र कर्मचारियों को देने पर बनी सहमति

इसके अलावा कैडर मर्जिंग के नाम पर विद्युत सामान्य, पावर लाइन, ट्रेन लाइटिंग और वातानुकूलित विंग में रोका गया प्रोमोशन का लाभ भी कर्मचारियों को शीघ्र देने पर सहमति बनी है. भुवनेश्वर के सबसे बड़े अस्पताल आमरी और अपोलो में रेल मंडल के कर्मचारियों को इलाज की सुविधा मिलेगी. इन्हें रेफरल अस्पताल बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है. राउरकेला स्टेशन के पार्किंग में रेलकर्मियों रियायत देने की घोषणा भी डीआरएम ने की है.

पीएनएम बैठक में ये निर्णय भी लिए गए

रेलवे आवासों की मरम्मती, उनमें विद्युतीकरण एवं लाइटिंग एवं सड़क के पुनर्निर्माण, आवास भत्ता का भुगतान, वरीय ट्रेन एग्जामिनर ( सीनियर टीई ) का प्रमोशन के परीक्षा शीघ्र कराने, ट्रैकमेन्टेनरों को ब्रांच लाइन से मेन लाइन में तबादला और म्युच्युअल ट्रांसफर के लंबित मामलों का समाधान हुआ. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के मिश्रा, वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी श्रीरंगम हरितास और सभी ब्रांच अफसर तथा मेंस कांग्रेस के रतन पांडा, घनश्याम चौधरी, अवतार सिंह, ए गौतम कुमार, संजय सिंह, सुभाष मजुमदार, आरके मिश्रा, सीजे माइकल, देवाशीष पति, डीसी एस राव, एम के पांडेय, अनिल चौधरी और आरके पांडेय आदि भी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp