Ranchi: मुरी-रांची रेलखंड पर चलती ट्रेनों पर पत्थरबाजी का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसे लेकर रेलवे पुलिस बल ने गुरुवार को ट्रेनों पर पत्थर फेंकने के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ ने गंगाघाट-जोन्हा स्टेशन के बीच सासनबेड़ा, चटमा, बरेंगा, कोइलाटोला और जिंतुपीढ़ी के निवासियों के बीच यह अभियान चलाया. पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने ग्रामीणों से दोपहर के दौरान आवाजाही करने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस और रांची-पटना जनशताब्दी ट्रेनों पर पथराव होने की घटना से ग्रामीणों को अवगत कराया. दोपहर के दौरान इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनों पर अकसर पथराव की घटनाएं होती रही है. कई जागरुकता कार्यक्रम भी हुए हैं. रांची आरएनसी पोस्ट की देखरेख में आयोजित इस जागरूकता अभियान में ग्रामीणों को बताया गया कि चलती ट्रेन में पत्थरबाजी की घटना यात्रियों को लिए जानलेवा हो सकती है. गंभीर घटना होने पर घटनास्थल के पास मौजूद ग्रामीणों पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. इसलिए रेलवे ट्रैक के पास गांव वाले ऐसी घटनाओं पर नजर रखें. जिससे दोषी को पकड़ा जा सके. उन्हें रेलवे ट्रैक के पास अपने मवेशियों के साथ पास जाने से मना की. ग्रामीणों को रेलवे हेल्पलाइन नंबर की उपयोगिता की जानकारी भी दी. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-court-convicts-five-accused-in-multi-crore-cyber-fraud-case-in-2020/142441/">जमशेदपुर:
करोड़ों की साईबर ठगी में पांच आरोपियों को अदालत ने दोषी पाया, 2020 का है मामला [wpse_comments_template]
ट्रेनों पर पत्थरबाजी के खिलाफ RPF ने चलाया जागरूकता अभियान

Leave a Comment