- किता-गौतमधारा रेलखंड पर लगातार हो रही घटनाएं
- गांव के लोगों ने ऐसी घटनाओं को रोकने का दिया आश्वासन
Ranchi: रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेनों पर पत्थर फेंकने के खिलाफ आरपीएफ ने गौतमधारा और किता स्टेशनों के आसपास ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. शनिवार को यह अभियान यात्री सुरक्षा सेल रांची तथा रेलवे सुरक्षा बल थाना मुरी के अधिकारी व जवानों ने चलाया. इसी दौरान रांची से हावड़ा गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस को किता-गौतमधारा रेलखंड स्थित किमी संख्या 374/13 से लेकर 375/33 के बीच सुरक्षित पास कराया. जागरूकता अभियान के दौरान ग्रामीणों ने रेलवे पुलिस को इस मामले में हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया.
ग्रामीणों और बच्चों को किया गया जागरूक
इस स्थान के पास अनगड़ा प्रखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम-बरवादाग और सीताडीह के मुखिया सीताराम पातर से संपर्क स्थापित कर उपस्थित ग्रामीणों को रेलवे की महत्ता के बारे में बताया गया. वहां उपस्थित बच्चों के बीच चाकलेट और टाफियां भी वितरित की गईं. इस रेलखंड के बीच अक्सर शताब्दी एक्सप्रेस समेत अन्य गुजर रही ट्रेनों पर पत्थर फेंकने की घटनाएं होती हैं. अभियान में सभी ग्राम वासियों को रेल सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क किया गया. ग्रामीणों को ट्रेनों पर फेंके जाने वाले पत्थरों को रोकने के लिए व्यापक रूप से उचित कार्रवाई करने के लिए भी जागरूक किया गया.
आये दिन होती हैं पत्थर फेंकने की घटनाएं
गौतमधारा और किता रेलखंड पर आए दिन गुजर रही शताब्दी एक्सप्रेस पर पत्थर फेंकने की घटनाएं होती हैं. यहां से खासकर शताब्दी एक्सप्रेस 12 बजे से लेकर 2.20 बजे तक आवाजाही करती है. आरपीएफ के अनुसार दोपहर का समय होने और आसपास के ग्रामीण बच्चे इसी ट्रेन को पत्थरबाजी का निशाना बनाते है. इस ट्रेन के यात्रियों की शिकायतें जोनल स्तर से लेकर रेलवे बोर्ड तक की गई है. यहीं कारण है कि बोर्ड के आदेश पर यह जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.
नन्हे फरिश्ते और मेरी सहेली की दी जानकारी
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल ने चलाए जा रहे “नन्हे फरिश्ते” और “मेरी सहेली” अभियान की विस्तृत जानकारी भी दी गई. रेलवे ने जारी एकीकृत सहायता नंबर 139 के संबंध में भी बताया. इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और सुरक्षित रेल परिवहन सुनिश्चित करने के लिए पूर्ण सहयोग देने की बात कही.
रांची-हावड़ा स्पेशल गिद्धनी में दो मिनट के लिए रुकेगी
बंगाली नववर्ष के दौरान श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र समारोह के दौरान कुछ ट्रेनों का ठहराव गिद्धनी रेलवे स्टेशन में किया गया है. इसमें रांची-हावड़ा-रांची स्पेशल ट्रेन 12 से लेकर 18 अप्रैल तक गिद्धनी स्टेशन में दो मिनट के लिए रुकेगी. हावड़ा से रांची आ रही ट्रेन यहां दिन के 3.28 बजे आकर 3.30 बजे रवाना होगी. रांची से हावड़ा जा रही यह ट्रेन गिद्धनी दिन के 12.14 बजे आएगी और 12.16 बजे रवाना होगी.
https://english.lagatar.in/jmm-said-bjp-sold-tickets-to-ganga-bjp-bid-jmm-has-history-of-buying-and-selling/45125/
https://english.lagatar.in/bishop-found-16-corona-positive-at-westcott-school-teachers-and-staff-among-the-infected/45123/
https://english.lagatar.in/youth-shot-dead-in-gumla/45157/