Search

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए RPF ने चलाया जगरूकता अभियान

Dhanbad: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार को रेलवे सुरक्षा बल ने निरीक्षक मुकेश कुमार के दिशा निर्देश पर भोजुडीह रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया. जिसमें आरपीएएफ भोजुडीह द्वारा ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों तथा रेल परिसर में मौजूद यात्रियों को जागरूक किया. उन्हें बताया गया कि बढ़ते कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए स्वास्थ विभाग द्वारा दिये गए गाइडलाइन का पालन करें. जैसे हाथ की मास्क लगाना, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी तथा जरुरू हो तभी घर से बाहर निकलें. इन सभी गाइडलाइन का पालन करने के बाद ही हम और हमारा समाज कोरोना वायरस पर विजय प्राप्त कर सकता है.

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/04/WhatsApp-Image-2021-04-24-at-13.37.55-1-1.jpg"

alt="" class="wp-image-54547" width="836" height="557"/>
यात्रियों के बीच मास्क का वितरण करते आरपीएएप के जवान

वैश्विक महामारी कोविड के बढ़ते संक्रमण को कम करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल का ये कार्य सराहनीय है. वे अपनी जिम्मेदारी के साथ समाज और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का भी निर्वाहन कर रहे हैं. यात्रियों के बीच कोविड को लेकर जागरुक करने के दौरान रेलवे सुरक्षा बल जवानों ने मास्क का वितरण किया और इसके उपयोग करने के सही तरीके से लोगों को अवगत कराया. साथ ही सुरक्षा बलों ने यह विश्वास भी दिलाया कि रेल प्रशासन यात्रियों की सकुशल यात्रा के लिए हमेशा तैयार है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp