Search

आदित्यपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने कोरोना को लेकर यात्रियों को किया जागरुक

Adityapur : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे भी सर्तक हो गया है. इस जोन में पड़ने वाले सभी स्टेशनों में कोरोना को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसमें आरपीएफ भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहा है. आरपीएफ द्वारा बुधवार से आदित्यपुर स्टेशन में आरपीएफ के एएसआई जीके जेना के नेतृत्व में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत आदित्यपुर स्टेशन परिसर और प्लेटफार्मों में प्रवेश करने वाले लोगों व ट्रेन यात्रियों से मास्क का प्रयोग करने, हाथ को सैनिटाइज करते रहने, एक जगह भीड़ इकट्ठा नहीं करने जैसे कई सलाह दिए गए. इस दौरान यात्रियों व अन्य लोगों जिनके पास मास्क नहीं था, उन्हें आरपीएफ द्वारा मास्क तथा सैनिटाइजर भी वितरण किया गया. आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन परिसर में आने वाले सभी लोग मास्क लगाए रखें, इस पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : मकर">https://lagatar.in/heavy-vehicles-will-be-prohibited-from-entering-the-city-on-january-14-and-15-due-to-makar-and-tusu-festival/">मकर

और टुसू पर्व को लेकर 14 और 15 जनवरी को शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा वर्जित
इस संबंध में आदित्यपुर स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट के एएसआई जीके जेना ने बताया कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. इसे देखते हुए आदित्यपुर स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियों को मास्क के साथ-साथ कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने की अपील की जा रही है. उन्होंने कहा कि स्टेशन में भीड़ एक जगह एकत्रित नहीं होने दिया जा रहा हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान वरीय पदाधिकारी के दिशा-निर्देश में किया जा रहा है. इस अभियान में आदित्यपुर स्टेशन मास्टर के प्रदीप प्रसाद, एएसआई एम कुमार, कॉन्स्टेबल सुमन सहित अन्य लोग शामिल थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp