Search

गोविंदपुर में रेलवे ई टिकट दलाली करने वाले दो इंटरनेट कैफे में आरपीएफ का छापा, संचालक गिरफ्तार

Jamshedpur : चक्रधरपुर आरपीएफ क्राइम ब्रांच और टाटा पोस्ट आरपीएफ की संयुक्त रूप से शनिवार को रेलवे ई टिकट दलाली करने वाले दो कैफे पर छापामारी की. स्थानीय थाना का भी सहयोग लिया गया. टीम ने छोटा गोविंदपुर डिस्पेंसरी मोड़ ओम साईं ट्रैवल हब और पटेलनगर स्थित सुमन नारायण पात्रो के यहां छापामारी की. लेकिन आरपीएफ ने बताया कि केवल ओम साईं ट्रैवल हब में ही छापा मारा गया. इसके संचालक राज कुमार झा को गिरफ्तार किया गया है. इसे भी पढ़ें : शिक्षक">https://lagatar.in/teachers-day-president-will-honor-44-teachers-a-teacher-from-jharkhand-also-included/">शिक्षक

दिवस : 44 शिक्षकों को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित, झारखंड के एक टीचर भी शामिल
राजकुमार के पास से 47.961 हजार रुपए के 36 पुराने रेल टिकट, 420 रुपए और कंप्यूटर सिस्टम को जब्त किया गया है. वहीं, दूसरे ई-टिकट हब का कोई जिक्र नहीं किया गया है. चक्रधरपुर आरपीएफ डीआई ने कहा कि क्राइम ब्रांच टीम ने ओम साईं ट्रैवल हब में छापा मारा था, जबकि दूसरी जगह आरपीएफ पोस्ट द्वारा कार्रवाई की गई थी. इस मामले की जानकारी लेने के लिए आरपीएफ पोस्ट थानेदार संजय कुमार तिवारी को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp