समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान कुछेक स्थानों पर ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश होने की चेतावनी दी गई है. शनिवार को दोपहर बाद तेज हवा के साथ मौसम बदलेगा. हवा की गति 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की हो सकती है.">https://lagatar.in/assembly-speaker-inaugurated-phc-in-gadiya/36876/">
मौसम विभाग ने एक-दो स्थानों पर वज्रपात होने की चेतावनी भी दी है. इसे भी पढ़ें : धर्मपाल">https://lagatar.in/dharmpal-camped-in-assam-deepak-prakash-is-shedding-sweat-for-poribortoninbengal/36882/">धर्मपाल
ने असम में डाला डेरा, दीपक प्रकाश बहा रहे PoribortonInBengal के लिए पसीना
बोकारो में 15.2 मिमी बारिश हुई
विभाग के अनुसार शुक्रवार को राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. दोपहर बाद हुए इस मौसम परिवर्तन से राज्य के दक्षिणी हिस्से के अधिकांश भागों पर बादल छाए और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. राज्य में बीते 24 घंटों में बोकारो में सबसे ज्यादा 15.2 मिमी बारिश हुई. जबकि धनबाद, घाटशिला, गुमला, जमशेदपुर आदि शहरों में भी हल्की बारिश हुई. रांची समेत शेष स्थानों पर बूंदाबांदी हुई है. बावजूद इसके रांची का तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक है. लेकिन डालटनगंज और जमशेदपुर में तापमान में कमी आयी. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बदला मौसम
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण ही मौसम में बदलाव हुआ है. इसके असर से ही बादल छाए हुए हैं और कहीं-कहीं बारिश भी हो रही है. इसके कमजोर होने के बाद एक और विक्षोभ के आने का पूर्वानुमान है. यदि यह देश के मैदानी भागों में प्रभावी होता है तो इसका असर झारखंड पर पड़ेगा. इससे चार दिनों के बाद मौसम में फिर बदलाव संभव है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मध्य प्रदेश के ऊपर बने एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण झारखंड के मौसम में बदलाव हुआ है. इससे एक ट्रफ लाईन भी जुड़ा है तो देश के दक्षिणी भागों तक है. इससे झारखंड में भी नर्म हवाएं आ रही हैं और मौसम में बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि शनिवार को भी राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ बूंदाबांदी के आसार हैं. रविवार से मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा. आसमान साफ होने से गर्मी बढ़ने का अनुमान है. इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/rpn-singh-rameshwar-oraon-alamgir-alam-in-congress-list-of-star-campaigners-in-bengal-elections/36898/">बंगालचुनाव में आरपीएन सिंह, रामेश्वर उरांव, आलमगीर आलम कांग्रेस के स्टार कैंपेनर की सूची में

Leave a Comment