Search

आर पी एन सिंह : कल तक थे रहनुमा अब हैं गद्दार

Ranjit singh  Dhanbad :  झारखंड काँग्रेस के प्रभारी रहे आरपीएन सिंह के पार्टी बदलते ही नेताओं के सुर बादल गए. बड़े तो बड़े, प्रखंड वाले नेता भी उन्हें गरियाने में अव्वल हैं . इतना ही नहीं उनकी तस्वीरों पर कालिख पोती जा रही है. कल तक जो वंदना करते थे, अब वे तू -तड़ाक की भाषा बोल रहे हैं . पिता _पुत्र के बोल: गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी और जामताड़ा से एम एल ए इरफान अंसारी ने आरपीएन सिंह की तीखी आलोचना की है . फुरकान ने कहा कि वे बीजेपी के आदमी थे. इरफान अंसारी ने उन्हें पार्टी तोड़ने वाला, सरकार गिरने वाला कहा. राशिद रजा ने कालिख पोती : कांग्रेस नेता राशिद रजा के नेतृत्व में वासेपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी को आरपीएन सिंह के पोस्टर पर कालिख पोत कर विरोध जताया. राशिद रजा ने कहा कि 35 साल में आरपीएन सिंह को कांग्रेस ने सब कुछ दिया, बावजूद उन्होंने पार्टी से गद्दारी की . भाजपा से लड़ना था: देवघर जिला के कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि आरपीएन सिंह ने ऐसे वक्त कांग्रेस छोड़ा, जब बीजेपी से लड़ना था. कहा कि उन्होंने पार्टी से गद्दारी की है. गद्दारों का विरोध होना ही चाहिए .  बेईमान और गद्दार : दुमका जिला के कांग्रेस अध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी से गद्दारी की है, धोखा दिया है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें काफी सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि दुमका में पार्टी के जितने भी बैनर थे, उसमें से उनका नाम और फोटो कार्यकर्ताओं द्वारा काट कर हटा दिया गए हैं  . आरपीएन सिंह अहंकारी थे: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य संतोष कुमार सिंह ने कहा कि आरपीएन सिंह अहंकारी थे . उन्होंने यह भी कहा कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव में आरपीएन सिंह ने टिकट बेचने का काम किया. उन्होंने झारखंड में कई बार सरकार गिराने का भी प्रयास किया. यह भी पढें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-sent-the-organizations-man-to-jharkhand/">कांग्रेस

ने झारखंड भेजा संगठन का आदमी [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp