New Delhi : रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आइसोलेटेड और मंत्रिस्तरीय भर्ती परीक्षा-2020 के लिए ई-एडमिट कार्ड रिलीज कर दिया है. ऑनलाइन परीक्षा 15 से 18 दिसंबर 2020 तक आयोजित होगी. रजिस्टर्ड उम्मीदवार RRB की आधिकृत वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अपने क्षेत्रीय RRB से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए कुल 1.03 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. CEN 03/2019 के अंतर्गत कुल 1663 रिक्तियों को भरने के लिए परीक्षा आयोजित की जा रही है.
इसे भी देखें..
इसे भी पढ़ें- हाइकोर्ट में सुनवाई पूरी होने तक खाली नहीं होगा नवीन जायसवाल का आवास
दो पालियों में होगी आयोजित होगी परीक्षा
परीक्षा दो पालियों में होगी, पहली पाली के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 बजे रिपोर्ट करना है. गेट सुबह 10 बजे बंद हो जायेगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. परीक्षा अवधि 90 मिनट की है. दूसरी पाली के लिए रिपोर्टिंग टाइन दोपहर 1:30 बजे होगा. गेट बंद होने का समय 2:30 बजे है. परीक्षा दोपहर 3 बजे शुरू होगी.
RRB ने घोषणा की है कि RRB NTPC Recruitment Exam 28 दिसंबर से मार्च 2021 तक के अंत तक आयोजित किया जायेगा. RRB Level-1 Exam (ट्रैक मेंटेनर्स, पॉइंट्स मैन और विभिन्न लेवल -1 पदों के लिए) परीक्षा अगले साल अप्रैल के पहले सप्ताह और जून के बीच आयोजित होगी.
इसे भी पढ़ें- नक्सलियों के उखड़ रहे पांव, 2020 में मुठभेड़ की 39 घटनाओं में मारे गये 9 उग्रवादी
ऐसे करें RRB Admit Card 2020 डाउनलोड
1. RRB की वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जायें.
2. होमपेज पर “Login to view & Download your e call letter, Exam City & Date intimation slip, view Mock Link & raise any query on Help Desk” लिंक पर क्लिक करें.
3. नया पेज खुलेगा. इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर लॉगिन करें.
5. RRB Admit Card 2020 स्क्रीन पर दिखेगा.
6. डाउनलोड करें और सेव करें.झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के कोर ग्रुप तक पहुंचने में मिली कामयाबी के बाद सुरक्षा बलों के हौसले बुलंद हैं.
इसे भी पढ़ें- फायदे की बातः परिवार नियोजन कराने वाले का होता है मुफ्त बीमा