भू-संपदा अधिकारी के नेतृत्व में आवेदनों की हुई स्क्रूटनी
प्राप्त आवेदन पत्रों की स्क्रूटनी के लिए 5 सदस्य समिति की बैठक हुई. जिसमें निम्न सदस्यगण शामिल हुए:-- आफताब अहमद, भू-संपदा पदाधिकारी, सह सचिव
- राकेश कुमार, मुख्य अभियंता
- रमेश कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता
- स्वप्निल मयूरेश, नगर निवेशक
- देवासी सिन्हा, प्रभारी स्थापना शाखा
: बजट सत्र को लेकर स्पीकर ने बुलायी सर्वदलीय बैठक, नहीं आये नेता प्रतिपक्ष इन पांचों सदस्यों में आफताब अहमद को अध्यक्ष चुना गया कमिटी के द्वारा नियुक्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की सूची तैयार कर उनकी स्कूटनी की गई.
- आदेशपाल के लिए 6 आवेदन, सुरक्षाकर्मी के लिए 14 आवेदन एवं सफाई कर्मी हेतु 15 आवेदन विभिन्न एजेंसी कार्यालयों को प्राप्त हुए.
- आमंत्रित निविदा के नियमानुसार, बाह्य श्रोत से आदेशपाल सुरक्षा कर्मी एवं सफाई कर्मी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम वेतन के आधार पर चयन किया जाना था. परंतु स्क्रूटनी के क्रम में यह देखा गया कि कई एजेंसियों द्वारा समान न्यूनतम दर समर्पित किए गए हैं.
- श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के ज्ञापांक 1239 दिनांक 25/10/2021 द्वारा श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का निर्धारण किया गया है. परंतु जिन एजेंसियों द्वारा न्यूनतम दल समर्पित किया गया है निर्धारित श्रमिकों की मजदूरी का उल्लंघन किया गया है.
- सिर्फ दो एजेंसियों द्वारा श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी का ध्यान रखा गया, परंतु इन दोनों एजेंसियों द्वारा समर्पित मजदूरी सभी एजेंसी द्वारा समर्पित दरों में से उच्चतम दल है. शेष सभी एजेंसी द्वारा श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग द्वारा निर्धारित श्रमिकों की मजदूरी दर को अनदेखा कर न्यूनतम दर समर्पित किया गया.
%OBC आरक्षण लाकर जल्द कराएंगे पंचायत चुनाव, गठबंधन की मजबूती के लिए बनेगा कॉमन मिनिमम प्रोग्राम : अविनाश पांडेय [wpse_comments_template]

Leave a Comment