Search

बर्थडे पर शेयर किया स्पेशल पोस्ट, सामने आया फिल्म 'RRR' से Alia का पहला लुक

LagatarDesk: डायरेक्टर एसएस राजामौली के निर्देशन में बन रही फिल्म RRR का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस की इस एक्साइटमेंट को कम करते हुए अब Alia Bhatt का लुक रिलीज हो गया है. Alia Bhatt के बर्थडे पर उनके लुक को रिलीज करने से बेहतर मौका नहीं होता. Alia Bhatt इस फिल्म में सीता के किरदार में नजर आयेंगी. एक्ट्रेस का लुक रिलीज होते ही फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इसे भी पढ़ें: सबसे">https://lagatar.in/award-grammy-women-artist-beyonce-became-the-most-grammy-award-winning-female-artist/37665/">सबसे

अधिक ग्रैमी अवार्ड जीतने वाली महिला कलाकार बनीं बियोन्से

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ फोटो

जहां इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार Jr. NTR और Ram Charan जैसे दिग्गज कलाकार हैं, वहीं फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस Alia Bhatt भी अहम भूमिका में नजर आयेंगी. RRR में Alia Bhatt का फर्स्ट लुक बेहद शानदार है. फिल्म से Alia Bhatt का फर्स्ट लुक आते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. महज 15 मिनट के अंदर 70 हजार से ज्यादा लोगों ने Alia के लुक को लाइक किया है.
https://www.instagram.com/p/CMbbCG9s7sp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="13">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/p/CMbbCG9s7sp/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener noreferrer">A post shared by Alia Bhatt ☀️ (@aliaabhatt)

पारंपरिक वेशभूषा में दिखा Alia Bhatt का दमदार लुक

लुक की चर्चा करें तो Alia Bhatt इसमें साउथ इंडियन गेटअप में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वे रेड प्रिंटेड ब्लाउज के साथ ग्रीन साड़ी, नाक में छोटी सी रिंग, माथे पर बिंदी, घुंघराले बाल और उसपर गजरा लगाये साउथ इंडियन पारंपरिक लुक की झलक दिख रही है. उनके इस लुक को देख एक बार को फिल्म ‘भारत’ में Katrina Kaif के लुक की याद आ जायेगी. हालांकि दोनों के पहनावे में अंतर है. इसे भी पढ़ें: एक्ट्रेस">https://lagatar.in/actress-rupali-ganguly-breaks-silence-on-nach-baliye-where-will-not-be-a-part-of-the-show/37645/">एक्ट्रेस

Rupali Ganguly ने Nach Baliye को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा नहीं बनेंगी शो का हिस्सा

13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

फिल्म के अब तक रिलीज किए गए पोस्टर्स में Jr. NTR और राम चरण का लुक तो रिलीज किया जा चुका है. राजामौली की ये अपकमिंग फिल्म एक पीरियड एक्शन ड्रामा मूवी है. फिल्म में Ajay Devgn और Shriya Saran भी अहम किरदार निभाते नजर आयेंगे. फिल्म बीते साल ही रिलीज होनी वाली थी लेकिन कोरोना के चलते इसकी शूटिंग पोस्टपोन हो गयी. मेकर्स  फिल्म को इस साल रिलीज करने जा रहे हैं. इस साल 13 अक्टूबर को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2020/12/cover-rrr.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp