Search

बॉक्स ऑफिस पर RRR का जलवा, हिंदी बेल्ट में 5 दिनों में 107.59 करोड़ का कलेक्शन

LagatarDesk : एसएस राजामौली की फिल्म RRR रिलीज के बाद से दुनियाभर में धमाल मचा रही है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नये रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म के हिंदी वर्जन ने 5 दिन में 107.59 करोड़ का कलेक्शन किया है. बहुत जल्द फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी.

पांचवे दिन फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिये फिल्म की कमाई की जानकारी साझा की है. तरण आदर्श ने बताया कि RRR ने पांचवे दिन (मंगलवार) को 15.02 करोड़ की कमाई की है. इससे पहले फिल्म ने सोमवार को 17 करोड़, रविवार को 31.50 करोड़, शनिवार को 24 करोड़ और शुक्रवार को 20.07 करोड़ की कमाई की थी. इस तरह पांच दिनों में फिल्म ने 107.59 करोड़ का कलेक्शन किया है.

पोस्ट पैंडेमिक में 100 करोड़ कमाने वाली छठी फिल्म RRR

बता दें कि RRR देशभर के 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. यह फिल्म हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में भी डब की गयी है. यह फिल्म हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली तीसरी फिल्म बन गयी है. इससे पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली-द बिगिनिंग और बाहुबली- द कनक्लूजन ने बनाया था. दूसरी तरफ RRR रामचरण और जूनियर एनटीआर की पहली 100 करोड़ी हिंदी फिल्म है. RRR पोस्ट पैंडेमिक 100 करोड़ कमाने वाली छठी फिल्म बन गयी है.

पहले दिन वर्ल्डवाइड में 200 करोड़ का कारोबार

मालूम हो कि फिल्म 25 मार्च को रिलीज हुई है. पहले ही दिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड में 200 करोड़ का कारोबार कर लिया. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन केवल भारत में ही सभी रीजन को मिलाकर 125 करोड़ की कमाई कर ली थी. जबकि केवल हिंदी में पहले दिन 18 करोड़ की कमाई की थी. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp