Search

ओरमांझी से डेढ़ करोड़ रुपये और 2.39 किलो सोना बरामद, वाहन चेकिंग में पकड़ाया

  1. Ranchi : वाहन">https://lagatar.in/in-ranchi-mahadharmprant-the-priests-insisted-on-living-life-like-the-lord-jesus-christ/37547/">वाहन

    चेकिंग के दौरान रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसएसपी">https://lagatar.in/pre-monsoon-of-backward-jharkhand-in-the-initial-race-heat-will-increase-rapidly/37541/">एसएसपी

    सुरेंद्र कुमार झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ओरमांझी में पुलिस द्वारा चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान के दौरान रांची पुलिस की टीम ने एक वाहन से डेढ़ करोड़ रुपये और 2.39 किलो सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने जो रुपये और सोना बरामद किया है, वह लूट के बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितने रुपये की बरामदगी हुई है. इस मामले में रांची एसएसपी अब से थोड़ी ही देर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी देंगे.
इसे भी पढ़ें : निजी">https://lagatar.in/woman-dies-in-private-clinic-relatives-accused-of-negligence-on-doctor/37451/">निजी

क्लिनिक में महिला की मौत पर बवाल, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगा परिजनों ने की तोड़फोड़

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp