Ranchi : दिल्ली में हुए हालिया ब्लास्ट के बाद, झारखंड की राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर ग्रामीण और सिटी एसपी के नेतृत्व में शहरभर में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत बुधवार की रात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. रातु रोड स्थित मॉल ऑफ रांची के पास जांच के दौरान एक कार से 15 लाख रुपये की बड़ी रकम जब्त की गई है. फिलहाल पुलिस ने कार चालक और उसमें मौजूद लोगों से इस राशि के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि यह पैसा वैध है या अवैध और इसका स्रोत क्या है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment