Search

दुमका में इंडियन बैंक से दिनदहाड़े 20 लाख की लूट

Dumka : झारखंड-बिहार के सीमावर्ती दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र में इंडियन बैंक की शाखा में हथियारबंद अपराधियों ने गुरुवार को दिहदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया. दोपहर करीब 12 बजे पांच अपराधी बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे. इनमें से तीन नकाबपोश थे. बैंक में घुसते ही अपराधियों ने हथियार लहराते हुए कर्मचारियों को धमकाया और कैश काउंटर में रखे करीब 20 लाख रुपये लूट कर देवघर की ओर भाग निकले. बैंक से बाहर निकलने के बाद अपराधियों ने मुख्य गेट पर ताला भी मार दिया था. घटना के बाद बैंक कर्मियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने बैंक के अधिकारियों एवं कर्मियों से घटना के संबंध में पूछताछ की. कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही सभी लुटेरे गिरफ्तार किये जाएंगे. समाचार लिखे जाने तक लूटी गयी रकम के संबंध में बैंक प्रबंधन की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी थी. बैंक के अधिकारी लूट की रकम का आकलन करने में जुटे हुए थे.

काफी व्यस्त इलाके में घटना को दिया अंजाम

इंडियन बैंक हंसडीहा चौक पर स्थित है. ये काफी व्यस्त इलाका है और यहां से चार रास्ते निकलते हैं. इसमें एक रास्ता बिहार के भागलपुर, तो दूसरा रास्ता गोड्डा होते हुए बिहार के पीरपैंती जाता है. वहीं, तीसरा रास्ता देवघर और चौथा रास्ता दुमका होते हुए पश्चिम बंगाल की ओर जाता है. ऐसे व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े बैंक में हुई लूट की इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यह भी पढ़ें :रांची:">https://lagatar.in/ranchi-two-accused-who-kidnapped-a-seven-year-old-child-arrested/">रांची:

सात वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाला दो आरोपी गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp