Search

खुशखबरी, 28 दिसंबर को खाते में आयेंगे मंईयां सम्मान योजना के 2500 रुपये

Shubham Kishor Ranchi: झारखंड की महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, मंईयां सम्मान योजना के तहत 2500 रुपये की राशि मिलने की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. जानकारी के अनुसार 28 दिसंबर को नामकुम के कुटियाती चौक स्थित आर्मी मैदान में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, विभाग जिसकी तैयारी में जुट गया है. इस कार्यक्रम में लगभग पांच लाख महिलाओं के शामिल होने की उम्मीद है. जानकारी के अनुसार संथाल परगना प्रमंडल के साहिबगंज, दुमका जैसे दूर-दराज के जिलों से भी महिलाएं इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आएंगी. उनके ठहरने की भी उचित व्यवस्था की जा रही है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य की 55 लाख महिलाओं के खाते में 2500 रुपये मंईयां सम्मान राशि की किश्त देंगे.

क्यों है यह योजना महत्वपूर्ण?

यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मदद करती है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की सामाजिक स्थिति में सुधार होगा. महिलाओं के हाथों में पैसा आने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/pm-modi-accorded-guard-of-honour-at-bayan-palace-in-kuwait/">पीएम

मोदी को कुवैत के बायन पैलेस में गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp