Search

रवींद्र भवन में लगे मेगा लीगल सर्विस कैंप में 52 योजनाओं के लाभुकों में बंटे 26.92 करोड़ रुपए

https://www.youtube.com/watch?v=B_rs4ZXtenw

Jamshedpur : साकची स्थित रवींद्र भवन में शनिवार को मेगा लीगल सर्विस कैंप का आय़ोजन किया गया. जिसमें सरकार की विभिन्न 52 योजनाओं के तहत कूल 26.92 करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान जिला जज नलिन कुमार मौजूद थे. उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज ने कहा कि सरकार की कई सारी योजनाएं है. जिनका लाभ जरूरतमंद को नहीं मिल पाती है. कर्तव्य के बगैर अधिकार की कल्पना करना बेमानी होगी. इसलिए सभी लोगों को जागरूक होना जरूरी है. अंधविश्वास को अभिशाप बताते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिले में कहीं न कहीं अंधविश्वास से जुड़ी घटनाएं सामने आती हैं, जो चिंता की बात है. हाल के दिनों में दो महिलाओं की डायन करार देकर हत्या की गई थी, जिसकी उन्होंने निंदा की. कहा कि ऐसी घटनाएं जागरूकता के अभाव में होती है. इस कार्य में जिले के पारा लीगल वोलंटियर्स लगे हुए हैं, जो निरंतर गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी का नतीजा है कि आज इतनी संख्या में आम लोग इस कार्यक्रम में जमा हुए हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/11/legal-camp1-300x169.jpg"

alt="" width="300" height="169" />

जिले के 90 प्रतिशत लोगों को लगी पहली व 50 प्रतिशत को टीके की दूसरी डोज

उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम जिला लोगों के सहयोग से प्रशासन योजनाओं के क्रियान्वयन में सफल रहा है. इसी का नतीजा है कि कोरोना से बचाव को लेकर जिले में चल रहा टीकाकरण अभियान आज पूरे राज्य में अव्वल है. उन्होंने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले की कुल आबादी का 90 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज एवं 50 प्रतिशत लोगों ने दूसरा डोज ले लिया है. उन्होंने बचे हुए लाभुकों से जल्द टीकाकरण करवाने की अपील की. जिससे कोरोना से सुरक्षित रह सकें. उन्होने किसानों से राज्य सरकार की कृषि ऋण माफी योजना का लाभ लेने की अपील की. अब तक जिले के 54 हजार लोगों का 50-50 हजार रुपए तक का लोन माफ किया गया है. जिले में 1.4 लाख लोगों के नए राशन कार्ड बनाए जाने हैं. इसके लिए 89 हजार लोगों का नाम राशन कार्ड से काटा गया है. जो गलत तरीके से बने थे या सक्षम लोग हैं.

मनरेगा योजना में गड़बड़ी की जांच जिलास्तरीय कमिटी करेगी

कार्यक्रम के दौरान आम लोगों से कार्यपालिका एवं विधायिका आपके द्वार के तहत जिले के घाटशिला अनुमंडल के जोड़सा पंचायत की निवासी तिलोतमा महतो ने मनरेगा योजना में बिचौलिया प्रथा हावी होने तथा ग्रामीणों की योजनाएं नहीं लेने की शिकायत की. इस संबंध में डीसी सूरज कुमार ने कहा कि इस योजना में गड़बड़ी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे. इस मामले की जिलास्तरीय कमिटी जांच करेगी तथा दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

कार्यक्रम में ये थे मौजूद

प्रधान न्यायाधीश (फैमिली कोर्ट) नीरज श्रीवास्तव, जमशेदपुर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निशांत कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकारी के सचिव नीतीश निलेश सांगा, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिलवानन, डीडीसी परमेश्वर भगत, एडीसी प्रदीप प्रसाद, डीआरडीए निदेशक सौरभ सिन्हा, झारखंड बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार शुक्ला, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाला अजित कुमार अंबष्ट, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. कार्यक्रम समापित् के बाद न्यायिक एवं प्रशानिक अधिकारियों ने विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp