Search

43.35 लाख रुपये ठगी मामला : मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस झारखंड में की छापेमारी, दो गिरफ्तार

Jamtar : 43.35 लाख रुपये ठगी मामले में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र पुलिस ने जामताड़ा में छापेमारी की है. मध्य प्रदेश के भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मी से करीब 43 लाख रुपये ठगी मामले यह छापेमारी की गई है. पुलिस ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विराजपुर गांव में छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुंबई पुलिस ने बाडहवेर गांव में छापेमारी कर एक अन्य साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. दोनों राज्यों की पुलिस ने दोनों अपराधियों को कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लेकर अपने साथ ले गई है. पढ़ें - पार्थ">https://lagatar.in/ed-team-took-partha-chatterjee-to-aiims-bhubaneswar/">पार्थ

चटर्जी को भुवनेश्वर एम्स ले गयी ईडी की टीम
इसे भी पढ़ें - एलन">https://lagatar.in/elon-musks-affair-with-google-co-founders-wife-sergey-brins-house-on-the-verge-of-collapse/">एलन

मस्क का गूगल के को-फाउंडर की पत्नी के साथ अफेयर! टूटने की कगार पर सर्गेई ब्रिन का घर

14 मोबाइल बरामद किया 

दोनों राज्यों की पुलिस जामताड़ा पहुंची. दोनों राज्यों की पुलिस ने एक-एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है. मध्य प्रदेश पुलिस ने जिस साइब अपराधी को गिरफ्तार किया है, उसके पास से 14 मोबाइल भी बरामद हुआ है. इसे भी पढ़ें - धनबाद:">https://lagatar.in/dhanbad-news-11-india-owner-arup-chatterjee-also-cheated-former-zip-chairman-of-ten-lakh-rupees/">धनबाद:

न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी ने पूर्व जिप अध्यक्ष से भी ठगे दस लाख रुपये

43 लाख रुपए गायब कर दिया

भोपाल में सेवानिवृत्त एक कर्मचारी से पेंशन भुगतान के नाम पर ओटीपी लिया और दो बार में 43 लाख रुपये गायब कर दिया. मध्य प्रदेश साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू की तो उसका तार जामताड़ा से जुड़ा और फिर छापेमारी कर अपराधी को गिरफ्तार किया है.मुंबई पुलिस ने कैब बुक के नाम पर 35 हजार रुपये ठगी करने वाले मुख्तार अंसारी को गिरफ्तार किया है. मुंबई साइबर सेल की पुलिस जामताड़ा पहुंची और साइबर अपराधी को बागबेर गांव से गिरफ्तार किया. मुंबई पुलिस ने बताया कि 18 दिसंबर 2021 में सेक्टर थाने में ठगी की प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले को मुख्तार को गिरफ्तार किया है. इसे भी पढ़ें - बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-on-the-second-monday-of-sawan-devotees-gathered-in-shiva-temples-performed-jalabhishek/">बोकारो

: सावन की दूसरी सोमवारी में शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, किया जलाभिषेक [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp