Ranchi: झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को परिवहन मंत्री एवं झारखंड आंदोलनकारी दीपक बिरुवा से उनके आवास पर मिला. प्रतिनिधिमंडल ने बजट 2025-26 में झारखंड आंदोलनकारियों के गांवों को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करने की मांग की. परिवहन मंत्री ने कहा कि 7 करोड़ रुपए झारखंड आंदोलनकारियों के अमर पुरोधाओं के गांवों को विकसित करने के लिए कल्याण विभाग की ओर से आवंटित किया जा चुका है. इस बजट में भी सरकार समुचित व्यवस्था करेगी इसकी अतिरिक्त आंदोलनकारी को राजकीय मान सम्मान और सम्मान पेंशन के संदर्भ में भी सकारात्मक पहल करेगी.
आंदोलनकारी के गांव को मॉडल विलेज के रूप में करें विकसित : पुष्कर
मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो ने अपने पत्र के माध्यम से कहा कि झारखंड अलग राज्य, आंदोलनकारियों के लंबे संघर्ष, त्याग व बलिदान के बाद बना है. आंदोलनकारियों के कारण ही आज हम सत्ता में सुशोभित है. आपके माध्यम से मांग करते हैं कि युद्ध स्तर पर झारखंड आंदोलनकारियों के गांव को चिन्हित किया जाए. राज्य सरकार प्रत्येक आंदोलनकारी के गांव को मॉडल विलेज के रूप में विकसित करें और 5 वर्षों के अंदर दुनिया के समक्ष एक उदाहरण पेश करें.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ज्ञात हो की झारखंड आंदोलनकारियों ने ही समृद्धशाली झारखंड-खुशहाल झारखंड के लिए संघर्ष किया, अलग पहचान के लिए शहादत दी संघर्ष किया. आंदोलनकारियों के पावन भूमि को, वीर भूमि के रूप में पूजनीय बनाते हुए एक-एक झारखंड आंदोलनकारियों को राजकीय मान सम्मान, अलग पहचान एवं उनके आश्रितों के लिए रोजी- रोजगार एवं नियोजन सुनिश्चित किया जाए. प्रतिनिधिमंडल में झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा के संस्थापक पुष्कर महतो, संयोजक डॉ रामनाथ मेहता, सागर महतो, मुरारी पांडेय, संतोष कुमार मेहता शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, मेट्रो में छात्रों को 50 फीसदी छूट देने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिखा
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3