Search

झारखंड में अबतक 71 करोड़ 11 लाख जब्त, 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द

Ranchi: आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर अबतक झारखंड में 71 करोड़ 11 लाख से अधिक रुपयों को जब्त किया गया है. वहीं 817 आर्म्स लाइसेंस रद्द किये गए हैं. इसकी जानकारी मंगलवार को निर्वाचन सदन में उपमुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा ने दी. उन्होंने बताया कि राज्य में विधि-व्यवस्था को लेकर 18577 आर्म्स लाइसेंस में से 817 को रद्द करने की कार्रवाई की गई है. लाइसेंस रद्द हथियारों के मालिकों ने उसका सत्यापन नहीं कराया था. वहीं 14089 को जमा कराया गया है. साथ ही 35 लाइसेंस को जब्त भी किया गया है. वहीं 1224 लाइसेंसधारियों को छूट दी गई है और 2412 अभी पेंडिंग हैं. इसे भी पढ़ें- बुंडू">https://lagatar.in/arjun-munda-misappropriated-1400-acres-land-munda-khudkatti-in-bundu-supriyo/">बुंडू

में मुंडा खुदकट्टी की 1400 एकड़ जमीन की अर्जुन मुंडा ने की हेराफेरी : सुप्रियो
[wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp