Search

झारखंड में वाहन चेकिंग के दौरान 78.63 लाख बरामद

Saurav Singh Ranchi :   चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही देशभर में चुनाव आयोग का मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया है. इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है. झारखंड पुलिस ने पिछले 17 दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान 78.63 लाख रुपये बरामद किये हैं. गौरतलब है कि आचार संहिता के दौरान किसी के पास 50 हजार से ज्यादा कैश मिलने पर इसके स्रोत की जानकारी पूछी जायेगी. अगर 10 लाख से अधिक कैश होगा तो यह आयकर विभाग की जांच के दायरे में आयेगा.

17 दिनों में इन चेक पोस्ट से कैश हुए बरामद 

14 मार्च : धनबाद के मैथन चेकपोस्ट पर जांच के दौरान कार से दस लाख बरामद. 18 मार्च : धनबाद के मैथन में पुलिस ने कार से 2.91 लाख जब्त किये. 23 मार्च : बोकारो पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन कार से करीब 3.50 लाख बरामद किये. 24 मार्च : लातेहार एसपी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाकर तीन लाख बरामद. 24 मार्च : रामगढ़ एसपी ने बरलांगा मुख्य मार्ग पर चेकिंग के दौरान एक वाहन से 1.95 लाख जब्त किये. 27 मार्च : लातेहार के बारियातू में कार से 1.21 लाख बरामद. 27 मार्च : दुमका में चेकपोस्ट पर जांच के दौरान अलग-अलग वाहनों से 16.53 लाख जब्त. 29 मार्च : लातेहार में वाहन चेकिंग के दौरान 21.95 लाख कैश बरामद. 31 मार्च : धनबाद के धनसार में ओला वाहन से पांच लाख जब्त. 01 अप्रैल : जमशेदपुर के कमलपुर में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख बरामद. 01 अप्रैल : गिरिडीह पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 2.58 लाख जब्त किये. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp