Search

जमशेदपुर-सिमडेगा के दफादार-चौकीदारों के वेतन-वर्दी के लिए 95.53 लाख राशि आवंटित

Ranchi :   ग्रामीण इलाकों की हर गतिविधियों से पुलिस को अपडेट करने वाले चौकीदार-दफादारों के वेतन के लिए 95.53 लाख रुपये की राशि आवंटित की है. यह राशि जमशेदपुर और सिमडेगा जिले के लिए है. उल्लेखनीय है कि झारखंड में लगभग  10,000 चौकीदारों और 200 दफादार हैं. हर चौकीदार एक थाने के तहत 10 गांवों की निगरानी करता है और उसे 20,000 रुपये का वेतन मिलता है. साल 1870 में ग्राम चौकीदार अधिनियम लागू होने के बाद चौकीदार ब्रिटिश काल से भारत में पुलिस व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं. ये चौकीदार अपने वरिष्ठ दफादारों को रिपोर्ट करते हैं. झारखंड सरकार ने उनके लिए एक अलग कैडर भी बनाया है।  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp