Search

हरिश फुटबॉल क्लब कारोसाही पर भारी पड़ा आरएस ब्रदर्स काशीडीह

[caption id="attachment_205354" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/12/20-kharshawan-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> विधायक दशरथ गागराई की पत्‍नी बासंती गागराई का स्वागत करते आयोजन समिति के सदस्य[/caption] Kharsawan : खरसावां के हरिभंजा पंचायत के टीनागोड़ा मैदान में जेएमडी ओम स्टार क्लब, मांदरुसाही के तत्वावधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 32 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया। फाइनल मैच हरिश फुटबॉल क्लब कारोसाही और आरएस ब्रदर्स काशीडीह के बीच रविवार को खेला गया, जिसमें काशीडीह की टीम विजेता बनी।

विजेता को पुरस्‍कार में मिला 15 हजार रुपये व खस्‍सी 

विजेता आरएस ब्रदर्स काशीडीह की टीम को 15 हजार, उप विजेता हरिश फुटबॉल क्लब कारोसाही को दस हजार, तीसरे स्थान पर रहे सिया सेवेन पुंडिदा व चौथे स्थान पर रहे बीकेएसएन आदित्यपुर को सात-सात हजार रुपये का नगद राशि व खस्सी देकर पुरस्कृत किया गया। इनके अलावे सभी टीमों को एक-एक खस्सी दे कर पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ दॉ मैच, मैन ऑफ दॉ सिरीज व बेस्ट गोल कीपर के लिये भी पुरस्कार भी दिए गए।

यह भी रहे उपस्थित

विधायक दशरथ गागराई की पत्‍नी बासंती गागराई, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप, मुखिया जानोमाई जामुदा, उप मुखिया राणा सिंहदेव आदि ने विजेता व उप विजेता टीमों को पुरस्कृत किया। मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरुण जामुदा, आयोजन समिति के अध्यक्ष राणा प्रताप सिंहदेव, राधे नायक, भरत महतो, रघुनाथ गोप, जितेन गोप, भरत गोप, बलराम गोप समेत समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुखिया जानोमाई जामुदा व उप मुखिया राणा सिंहदेव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया था। [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp