प्रचार प्रमुख की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, सुनील अंबेडकर ने कहा कि संघ प्रणाली में इस बैठक को सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था माना जाता है, और यह हर साल आयोजित की जाती है.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/vru5PUAMsp">pic.twitter.com/vru5PUAMsp
| Karnataka | Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) chief Mohan Bhagwat inaugurates the three-day Akhil Bharatiya Pratinidhi Sabha (ABPS) meeting in Bengaluru. pic.twitter.com/vru5PUAMsp
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1902927511610331275?ref_src=twsrc%5Etfw">March
21, 2025
महाकुंभ के आयोजन की तारीफ की गयी
खबरों के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा के प्रतिवेदन में महाकुंभ का ज़िक्र किया गया है. आरएसएस ने कुंभ के आयोजन को हिंदू समाज का गौरव बढ़ाने वाला, आत्मविश्वास जगानेवाला अविस्मरणीय आयोजन करार दिया है. आरएसएस ने कुंभ आयोजन को ना भूतों .... की संज्ञा तक दे डाली. संघ ने महाकुंभ के आयोजन के लिए राज्य की योगी सरकार और केंद्र सरकार की सराहना की. वहीं मौनी अमावस्या के दिन हुई भगदड़ पर संघ ने दुःख जताया है.2025 -2026 को संघ का शताब्दी वर्ष माना जायेगा
बैठक में संघ के पिछले वर्ष (2024-25) के वार्षिक प्रतिवेदन (कार्यवृत्त) पर चर्चा की जा रही है. समीक्षात्मक विश्लेषण के अलावा विशेष पहलों पर भी रिपोर्टिंग की जायेगी. बतादें कि आगामी विजयादशमी (दशहरा) 2025 को संघ कार्य के सौ वर्ष पूरे हो रहे हैं, इस कारण विजयादशमी (दशहरा) 2025 से 2026 तक को संघ का शताब्दी वर्ष माना जायेगा. बैठक के एजेंडे में हिंदू जागरण के मुद्दे के अलावा देश के वर्तमान परिदृश्य का विश्लेषण, अनुवर्ती गतिविधियों पर चर्चा शामिल है. इसे भी पढ़ें : मंत्री">https://lagatar.in/minister-annapurna-devi-called-allahabad-high-courts-comment-in-minor-rape-case-wrong-and-said-supreme-court-should-intervene/">मंत्रीअन्नपूर्णा देवी ने नाबालिग रेप मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट की टिप्पणी को गलत कहा, बोलीं, सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप करे
Leave a Comment