Search

आरएसएस चीफ मोहन भागवत का त्रिपुरा दौरा 23 मई से, प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे

Agartala : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत 23 मई को अपने छह दिवसीय दौरे पर त्रिपुरा पहुंचेंगे. संघ के एक पदाधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. भागवत पश्चिमी त्रिपुरा के खैरपुर स्थित आरएसएस के राज्य मुख्यालय में प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे.                                                                ">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">

      नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

112 प्रचारक 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं

आरएसएस के राज्य प्रचार प्रभारी तपस रॉय ने पीटीआई-भाषा को बताया, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्य से आये आरएसएस प्रचारकों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंचेंगे. वह प्रचारकों के साथ एक अलग सत्र भी करेंगे. उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर के विभिन्न राज्यों से कुल 112 प्रचारक 20 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं. भागवत 28 मई को राज्य से रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी  भागवत से मुलाकात करेंगे

जानकारी के अनुसार विशेष प्रशिक्षण सत्र में कुल 152 छात्र, 30 शिक्षक और 40 प्रशासक भाग ले रहे हैं. प्रशिक्षण सत्रमें मणिपुर, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा के छात्र शामिल हो रहे हैं. देश भर में कुल 14 कार्यकर्ता विकास वर्ग होंगे, जिसमें आरएसएस प्रमुख छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए इन सभी विशेष शिविरों में भाग लेंगे. खबरों के अनुसार आरएसएस सरसंघचालक भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. है. मुख्यमंत्री माणिक साहा, उनके कैबिनेट सहयोगी और सत्तारूढ़ दल के अन्य वरिष्ठ नेता भी श्री भागवत से मुलाकात करेंगे.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment