Nagpur : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज 27 सितंबर को नागपुर में स्वयंसवकों ने पथ संचलन किया. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने आरएसएस कार्यक्रम में भाग लिया.
#WATCH | Maharashtra | Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) conduct 'Path Sanchalan' (route march) in Nagpur.
— ANI (@ANI) September 27, 2025
(Source: VSK Nagpur) https://t.co/NtwuN3rx87 pic.twitter.com/R7kBe47TEh
बता दें कि संघ की स्थापना 27 सितंबर 1925 को नागपुर में हुई थी, उस दिन देश भर में विजयादशमी (दशहरे) मनाई जा रही था. हालांकि आरएसएस देसी कैलेंडर यानी विक्रम संवत के आधार पर आगामी 2 अक्टूबर को स्थापना का शताब्दी वर्ष मनायेगा.
जान लें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर से निकलकर देश भर में फैल चुका है. संघ का नेटवर्क देश भर में 83,000 शाखाओं को पार कर गया है संघ से निकले प्रचारक आज सत्ता के शीर्ष पर काबिज हैं.
1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने संघ की स्थापना की. 100 सालों में कुल 6 सरसंघचालक बने हैं. हेडगेवार 1925 से 1940 तक संघ प्रमुख रहे. इसके बाद माधव सदाशिव गोलवलकर 1940 से 1973 तक संघ प्रमुख के पद पर रहे.
उसके बाद माधुकर दत्तात्रेय देवरस ने 21 सालों तक आरएसएस चीफ रहे. राजेंद्र सिंह 1994 से 2000 तक इस पद पर रहे, उनके बाद केएस सुदर्शन ने नौ सालों तक संघ प्रंमुख रहे. 2009 से मोहन भागवत संघ प्रमुख हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment